आचार्य चरक ने कहा है कि-
स्थौल्य के आठ कारण -
तदततस्थौल्यमततसम्पूरणाद्गुरुमधुरीतत्स्नग्धोपयोगादव्यायामादव्यवायाद्ददवास्व्िाद्ध र्षतित्यत्वाद चिन्तिाद्बतजस्वभावाच्िोपजायते (Cha.S.SU.21/4)
1. अत्यधिक भोजन करना
2. गुरु मधुर स्निग्ध पदार्थो क सेवन
3. व्यायाम न करना
4. दिन में सोना
5. किसी बात कि चिंता न करना,हमेशा खुस रहना
6. आनुवंशिक करना
स्थौल्य के आठ दोष -
आयुशोह्र्सह जवोपरोध: कृछ्व्यवायता दौर्ब्ल्यम दौर्गंध्यम स्वेदाबाध: क्षुधतिमात्रम पिपासातियोगस्चेति अस्टा: दोष। : ।
1. आयु का कम होना
2. उत्साह की कमी होना
3. स्वेद का अधिक निकलना और उससे कस्त होना
4. मैथुन मे कथिनायी होना
5. दुर्बलता क होना
6. शरीर से दुर्गंध आना
7. अधिक भूंख
8.प्यास लगना
No comments:
Post a Comment